Motihari : वरीय संवाददाता,मोतिहारी. रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण एवं सद्भाव के साथ संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है।. जारी किए गए संयुक्त आदेश में में कहा गया है कि इस वर्ष रामनवमी का पर्व रविवार को मनाया जायेगा. पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए कड़ी निगरानी एवं सतर्कता रखने की आवश्यकता है. साथ ही जिला के सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी,अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया कि रामनवमी व चैती नवरात्र के अवसर पर निकलने वाले जुलूस एवं शोभा यात्राओं के सभी मार्गों पर लगातार भ्रमणशील रहकर स्थिति का जायजा लेते रहेंगे.
जिला स्तर पर जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जो 24 घंटा कार्यरत रहेगा. इसके लिए तीन पालियों में दंडाधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिला नियंत्रण कक्ष 06252- 242418 पर कार्यरत रहेगा, जिस पर कोई भी सूचना दी जा सकती है. इसके अतिरिक्त जिला के सभी अनुमंडल कार्यालय में भी अनुमंडल स्तरीय नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं. इधर डीएम व एसपी ने हनुमानगढ़ी स्थित मंदिर का निरीक्षण किया और मंदिर संचालक तथा सक्रिय कार्यकर्ताओं से जुलूस के संदर्भ में जानकारी ली.315 स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस बलों की तैनाती
विधि व्यवस्था के मद्देनजर जिला में कुल 315 स्थानों को चिह्नित कर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके अंतर्गत सदर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत कुल 120 जगहों पर, चकिया में 41, पकड़ीदयाल में 54, ढाका में 44, रक्सौल में 13 एवं अरेराज अनुमंडल अंतर्गत कुल 43 स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल प्रतिनियुक्ति की गयी है. अनुमंडल स्तर, प्रखंड स्तर एवं पंचायत स्तर पर भी क्विक रिस्पांस टीम के गठन करने का निर्देश दिया गया है.सोशल मीडिया पर साइबर टीम की नजर
जुलूस एवं शोभा यात्राओं में डीजे बजाने एवं आपत्तिजनक नारा /संगीत बजाये जाने को पूर्णतः प्रतिबंध किया गया है. रामनवमी पर्व को लेकर पुलिस विभाग की साइबर टीम सक्रिय कर दी गई है जो सोशल मीडिया पर चल रहे पल-पल की घटनाओं पर नजर रख रही है. जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा स्पष्ट कर दिया गया है कि किसी भी प्रकार का संवेदनशील पोस्ट करने पर पोस्ट करने वाले व्यक्ति को बक्सा नहीं जाएगा. अगर कोई व्यक्ति बिना इसकी सत्यता की जांच किए पोस्ट को फॉरवर्ड कर रहा है तो उसे भी कार्रवाई के दायरे में लाया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है