Motihari : मोतिहारी . रामनवमी को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. शुक्रवार को डीजे संचालकों के खिलाफ पूरे जिले में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान शहर से ले ग्रामीण इलाकों में 50 से अधिक डीजे को जब्त किया गया. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि शहर में तलवार व छुरा चाकू की दुकानों पर भी छापेमारी की गयी. रामनवमी तक तलवार के अलावा अन्य घातक हथियार की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया. दुकानदार को सख्त हिदायत दी गयी कि तलवार व छुरा चाकू सहित अन्य घातक हथियार की बिक्री रामनवमी तक नहीं करनी है. उन्होंने बताया कि रामनवमी में डीजे पर प्रतिबंध लगाया गया है. रामनवमी के शोभा यात्रा में अगर डीजे बजा तो अयोजन समिति के साथ-साथ डीजे संचालकों पर भी कार्रवाई होगी. शहर में सदर एसडीओ व एएसपी के नेतृत्व में नगर थाने की पुलिस ने छापेमारी की. सभी अनुमंडल में एसडीओ व डीएसपी के नेतृत्व मे छापेमारी चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है