Motihari: मोतिहारी. वोटर अधिकार यात्रा की तैयारी को लेकर इंडिया गठबंधन की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष मनोज यादव ने की तथा संचालन कांग्रेस जिलाध्यक्ष ई. शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय ने किया. कांग्रेस जिलाध्यक्ष ई. राय ने कहा कि 28 अगस्त का दिन ऐतिहासिक होगा. जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी व पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भाग लेंगे. श्री राय ने कहा यह वही भूमि है, जहां से महात्मा गांधी ने सत्याग्रह का शंखनाद किया था और अब यही धरती राहुल गांधी के नेतृत्व में लोकतंत्र बचाने की लड़ाई का गवाह बनेगी. भारत जोड़ो यात्रा से लेकर न्याय यात्रा तक, राहुल गांधी ने यह साबित किया है कि वे सिर्फ एक नेता नहीं बल्कि जनता की आशा और संघर्ष के प्रतीक बन चुके हैं.तेजस्वी यादव ने बिहार की राजनीति में युवाओं और गरीबों की आवाज को मजबूती से रखा है. वहीं अध्यक्षता करते हुए मनोज यादव ने कहा कि मोतिहारी सत्याग्रह की भूमि रही है और अब यही भूमि वोटर अधिकार यात्रा के जरिए फिर से लोकतांत्रिक आंदोलन का गवाह बनेगी. हम सभी मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि राहुल गांधी जी और तेजस्वी यादव जी का स्वागत ऐतिहासिक बने तथा यह सभा पूर्वी चम्पारण की जनता के संकल्प का प्रतीक बने.इस बैठक में वीआईपी के जिलाध्यक्ष अशोक सहनी, सीपीआइएम के जिला सचिव सतेन्द्र मिश्रा, सीपीआई के जिला सचिव विश्वनाथ यादव , भाकपा माले सदस्य जितलाल सहनी, मधुबनी संगठन जिलाध्यक्ष नूर आलम खां,डॉ शमिम अहमद,मेयर प्रिती गुप्ता,राजेन्द्र राम, राजेश कुशवाहा, मनोज सिंह, बच्चा यादव जिला कांग्रेस नेता शैलेन्द्र कुमार सिंह, प्रो० विजय शंकर पाण्डेय प्रभुनाथ चौधरी, मनोज सहनी , प्रभुदेवा यादव, राजेन्द्र राम,किरण कुशवाहा , राजेश कुशवाहा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहें .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

