6.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोतिहारी में प्रॉपर्टी डीलर को मारीं तीन गोलियां, मौत

बंजरिया थाना क्षेत्र के पचरूखा मंदिर के पास एनएच-28 पर बाइक सवार अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर कृष्णा साहनी की हत्या कर दी.

मोतिहारी/बंजरिया. बंजरिया थाना क्षेत्र के पचरूखा मंदिर के पास एनएच-28 पर बाइक सवार अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर कृष्णा साहनी की हत्या कर दी. यह घटना शुक्रवार देर शाम की है. कृष्णा, जो शहर के अगरवा मोहल्ले के निवासी थे, अपनी आलू की फसल देखने के लिए हरसिद्धि गए थे. जब वह बाइक से लौट रहे थे, तब पीछा कर रहे अपराधियों ने उन्हें हाईवे स्थित पचरूखा मंदिर के पास घेर लिया और उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. करीब तीन गोलियां लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. पुलिस इस मामले को लेनदेने के विवाद में हुई वारदात के रूप में देख रही है. सूरज डूबने के कुछ समय बाद हुई इस वारदात से क्षेत्र में दशहत फैल गयी. कुछ देर तक यातायात भी प्रभावित हुआ. पुलिस के पहुंचने तक अफरा-तफरी का माहौल रहा. एएसपी सह सदर 1 के डीएसपी शिवम धाखड़, मुफस्सिल सर्किल इंस्पेक्टर मुन्ना कुमार और बंजरिया थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि प्रथमदृष्टया रुपये के लेनदेन के विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है. जांच के लिए एसआइटी का गठन किया गया है. मृतक के परिजनों से भी विवाद की जानकारी ली जा रही है. यह पता लगाया जा रहा है कि आखिर कृष्णा को किन-किन लोगों से विवाद था. किस किस से खतरा था. सदर अस्पताल में कृष्णा सहनी के परिजनों ने बताया कि कृष्णा सहनी दिन में हरसिद्धि के लिए अपाची बाइक से निकले थे. शाम करीब 5.30 बजे के आसपास हरसिद्धि से अगरवा आने के लिए निकले. रास्ते में बंजरिया पचरूखा मंदिर के पास अपराधियों ने घेर लिया और गोली मारकर उनकी हत्या कर दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel