Motihari: बंजरिया. थाना क्षेत्र में चेहल्लुम त्योहार गुरुवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. थाना क्षेत्र के सिंघिया सागर, सिंघिया हिवन, चैलाहां, अजगरी चूड़ीहरवा टोला, मस्जिदवा टोला सहित कुल 10 जगहों पर हर्षोल्लास व सौहार्दपूर्ण रूप में मनाया गया. उक्त सभी गांव से ताजिया जुलूस निकाली गई, जहां दहामिलनी जगहों पर पहुंच एक दूसरे ताजिया से मिलानी भी कराया गया. शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए जगह-जगह पर दंडाधिकारी व पुलिस बल के जवान लगाएं गए थे. जिसका नेतृत्व थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने कर रहे थे. पुलिस पदाधिकारी सभी जगहों का लगातार जायजा लेते रहे. जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने प्रशासन और पुलिस टीम का आभार जताया. इस दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. इस तरह त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. सुरक्षा व्यवस्था में थानाध्यक्ष के अलावे अपर थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव, सुबोध कुमार, संजीव कुमार, मुकेश कुमार, विजय कुमार पांडेय, आभा कुमारी, बालिस्टर यादव, बरूण कुमार, रणवीर कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे. मौके पर जफीर आजाद चमन, फैजूर रहमान मुन्ना, दीपक कुमार सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

