Motihari: बंजरिया. थाना क्षेत्र के नया टोला बंजरिया निवासी दस हजार रुपये का इनामी शराब माफिया रवि गुप्ता ने शुक्रवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. शराब तस्करी के करीब एक दर्जन मामलों में पुलिस रवि को तलाश कर रही थी. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. उसके ऊपर एसपी स्वर्ण प्रभात ने गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपये इनाम का भी घोषणा की है. इस बीच उसने न्यायालय में सरेंडर कर दिया. कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि रवि गुप्ता के विरुद्ध थाने में करीब एक दर्जन शराब का मामला दर्ज है, जिस मामले में वह फरार चल रहा था. उसने थाना में दर्ज कांड संख्या 257/24 में आत्मसमर्पण किया है. उन्होंने बताया कि उसके ऊपर 107 बीएनएसएस की कार्रवाई की गई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

