Motihari: मोतिहारी .प्लाईवुड ग्लास अल्युमिनियम एवं हार्डवेयर व्यवसायी संघ के वार्षिक पदस्थापन समारोह एक होटल के सभागार में संपन्न हुई. समारोह का उद्घाटन मोतिहारी चेंबर ऑफ कॉमर्स के संस्थापक सदस्य सुधीर अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि छतौनी थाना प्रभारी धनंजय कुमार ने की. मौके पर संघ के 11वें पद स्थापना समारोह में कार्यक्रम की कड़ी में सम्मान समारोह की एक नई परिपाटी की शुरुआत की गयी. इसके अंतर्गत संघ के द्वारा उन सदस्यों को सम्मानित किया गया जिनके पुत्र या पुत्री प्रतिस्पर्धा के इस दौर में अपनी योग्यता के द्वारा नया मुकाम हासिल किया है.11वीं पद स्थापना में नए सत्र 2025 के अध्यक्ष गोपाल सिंह एवं सचिव मनोज कुमार जायसवाल पद भार ग्रहण किया. निवर्तमान अध्यक्ष जयप्रकाश प्रसाद गुप्ता , सचिव मोहसिन आलम ,उपाध्यक्ष मोहम्मद अशफाक सहसचिव मोहम्मद अजहरूद्दीन, करमचंद प्रसाद जायसवाल, सत्यव्रत जायसवाल, सुनील कुमार श्रीवास्तव ,संदीप कुमार गुप्ता ,कृष्ण राजगढ़िया ,मोहम्मद शमीम अहमद ,मोहम्मद फिरोज ,कमल प्रकाश कुमार ,प्रवीण कुमार शिवम कुमार उपस्थित रहे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है