22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari:ढाका में राहुल एवं तेजस्वी के वोटर अधिकार यात्रा की तैयारी जोरों पर

ढाका में 28 अगस्त को लेकर राहुल गांधी एवं तेजस्वी यादव की प्रस्तावित वोटर अधिकार यात्रा की तैयारी जोरों से चल रही हैं.

सिकरहना. ढाका में 28 अगस्त को लेकर राहुल गांधी एवं तेजस्वी यादव की प्रस्तावित वोटर अधिकार यात्रा की तैयारी जोरों से चल रही हैं. कांग्रेस पार्टी एवं आरजेडी के नेता/कार्यकर्ता इस यात्रा को सफल बनाने के लिए जोर शोर से लगे हुए हैं. उक्त दोनों दलों के नेताओं का दावा हैं कि ढाका की धरती पर वोटर अधिकार यात्रा का जोरदार स्वागत किया जाएगा. सड़कों पर जनसैलाब उमड़ेगा.इस बीच यात्रा समन्वय समिति ने जिला अध्यक्ष शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय के नेतृत्व में पूर्व विधायक मनोज सिंह, ढाका प्रखंड कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष सह ढाका नगर परिषद सभापति इमतेयाज अख्तर, राजद नेता नूर आलम खान वगैरह ने यात्रा मार्ग का जायजा लिया. वही वोटर अधिकार यात्रा पूर्वी चंपारण के समन्वयक, दिल्ली कांग्रेस कमिटी के प्रभारी तथा अन्य उत्तराखण्ड के विधायक काजी निजामुद्दीन के नेतृत्व में कोऑडिनेशन कमिटी ने यात्रा के समस्त रूट एवं ठहराव स्थल का मुआयना किया. इधर पूर्व विधायक फैसल रहमान के आवास पर यात्रा को लेकर राजद कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को हुई जिसमें वोटर अधिकार यात्रा को सफल, यादगार व ऐतिहासिक बनाने का ऐलान करते हुए कार्यकर्ताओं से जोर शोर से लग जाने का आह्वान किया गया. इधर ढाका कांग्रेस अध्यक्ष श्री अख्तर ने बताया कि वोटर अधिकार यात्रा बैरगनिया से फुलवरिया घाट पुल होते हुए मदनी चौक, कुसमहवा, खैरवा, पीपरा मोड़ होते हुए सिटी होटल पहुंचेगी.होटल में लंच ब्रेक के बाद यात्रा पुनः आरंभ होगी जो ढाका गांधी चौक पहुंचेगी.गांधी चौक पर बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद आजाद चौक होते हुए चिरैया की ओर प्रस्थान कर जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel