– पोशाक, मुकुट व बांसुरी से पटा बाजार
मोतिहारी. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर तैयारियां शुरू होने लगी हैं. रक्षाबंधन के बाद राधा-कृष्ण के इस उत्सव को लेकर बाजार झूम उठा है. बाजारों में रौनक बढ़ने के साथ महिलाएं खरीदारी में काफी दिलचस्पी दिखा रही हैं. बाजार में कान्हा के वस्त्र, मोर पंख, मटकी, आसन, पगड़ी, लटकन झूले लोगों को लुभा रहे हैं, इनकी मांग बढ़ने लगी है. 16 अगस्त को जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया जाएगा. मंदिरों में कान्हा के स्वागत के लिए सजावट की तैयारियां शुरू हो चुकी है. मंदिरों में साफ-सफाई के साथ कारीगर आकर्षक लाइटों, फूलमालाओं व चमकीली लड़ियों से सजाने में जुटे हैं. जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण जन्म से संबंधित सुंदर झांकियां श्रद्धालुओं को आकर्षित करेंगी. दुकानदारों ने भी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न तैयारियां की हैं.क्या कहते हैं दुकानदार
गुदरी बाजार स्थिति गोवर्धन शाह ट्रेडर्स ने बताया कि इस बार दुकानों पर विभिन्न डिजाइन में लड्डू गोपाल की सुंदर मूर्तियाें के साथ सुंदर वस्त्र, लटकन झूलें, बांसुरी व कई अन्य श्रृंगार के सामान भी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. इस बार रंग-बिरंगी लाइटों से निर्मित कान्हा जी का फूल विशेष रूप से मंगवाया गया है, इन्हें श्रद्धालु ज्यादा पसंद कर रहे हैं. कान्हा जी को झूला अत्यधिक प्रिय है, जन्माष्टमी पर्व के जन्म के दौरान उन्हें झूले पर जरूर बिठाया जाता तो कई तरह के डिजाइन के झूले मंगवाए गए हैं. इनमें विभिन्न तरह के सोफा सेट भी शामिल हैं. घरों में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारी जोरों से चल रही है. श्रद्धालु पूजन सामग्री खरीदने के लिए भी बाजारों में उमड़ रहे हैं.बाजारों में सामान के दाम
लटकन झूले 150-2500लड्डू गोपाल 50-2500मुकुट 10-300पगड़ी 20-180लड्डू गोपाल वस्त्र 10-1500सजी बांसुरी 20-150मोती माला 10-100मटकी -100 -150सोफा सिंहासन 80-250पालकी 300-600कामधेनु गाय मेटल -200 से -2000पगड़ी -20 -500
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

