10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: 16 केंद्रों पर प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित, शामिल हुए 4829 परीक्षार्थी

बिहार लोक सेवा आयाेग पटना द्वारा आयोजित सहायक प्रशखा पदाधिकारी प्रारंभिक प्रतियाेगिता परीक्षा बुधवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई.

मोतिहारी. बिहार लोक सेवा आयाेग पटना द्वारा आयोजित सहायक प्रशखा पदाधिकारी प्रारंभिक प्रतियाेगिता परीक्षा बुधवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई.इस परीक्षा के लिए 16 केन्द्र बनाए गए थे. 12 से 2.15 बजे तक आयोजित इस परीक्षा में कुल 9096 में 4829 परीक्षार्थी शामिल हुए. जबकि 4267अनुपस्थित रहे.डीइओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा केन्द्र जिला स्कूल में 720 में 387,एमजेके कन्या इंटर कॉलेज में 792 में 431,मंगल सेमिनरी में 540 में ,269 गोपाल साह विद्यालय में 660 में 347 , मुजिब बालिका प्लस टू विद्यालय में 480 में 246 प्रभावती गुप्ता कन्या उच्च विद्यालय में 396 में 208 ,एसपीजी हाई स्कूल जीवधारा में 540 में 314,राजाराम उवि तुरकौलिया में 540 में 276,जेएसके प्रोजेक्ट कन्या उवि तुरकौलिया में 420 में 214,डा.एसकेएस महिला कॉलेज में 504 में 267,एसएनएस कॉलेज में 720 में 397,एलएनडी कॉलेज में 792 में 402,श्री अनुग्रह नरायण सिंह कॉलेज में 480 में 248,केमब्रीज इंटरनेशनल एकेडमी सिधिया हिवन में 396 में 207 तथा जीवन इंटरनेशनल स्कूल चाटी माई में 420 में 237परीक्षार्थी शामिल हुए.इधर परीक्षा संपन्न होने पर परीक्षा केन्द्र से निकलने वाले परीक्षार्थी प्रश्न पत्र को लेकर बाते कर रहे थे. उनका कहना था कि परीक्षा तो अच्छी गई है अब रिजल्ट का इंतजार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel