7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari News : मेयर पति सह राजद नेता के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

Motihari News : नगर निगम की मेयर पति सह राजद नेता देवा गुप्ता की मुश्किलें कम नहीं हो रहीं. उनपर लगातार कानून का शिकंजा कसता जा रहा है.

Motihari News : नगर निगम की मेयर पति सह राजद नेता देवा गुप्ता की मुश्किलें कम नहीं हो रहीं. उनपर लगातार कानून का शिकंजा कसता जा रहा है. चकिया के ठेकेदार राजीव रंजन हत्याकांड में न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने गुरुवार को उनके छतौनी स्पोर्ट्स क्लब मोहल्ला स्थित घर पर इश्तेहार चिपकाया है. चकिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार के साथ छतौनी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार दलबल के साथ मेयर पति के आवास पर पहुंचे. पुलिस ने डुगडुगी बजाकर न्यायालय से निर्गत इश्तेहार उनके आवास पर चस्पाया. पुलिस का कहना है कि इश्तेहार के बाद तय समय के अंदर अगर उनकी गिरफ्तारी या न्यायालय में सरेंडर नहीं किया जाता है, तो अगली कार्रवाई कुर्की की होगी.

बता दें कि 20 अगस्त 2023 को चकिया पावर हाउस चौक के पास अपराधियों ने ठेकेदार राजीव रंजन की गोली मार हत्या कर दी थी. घटना को ले उनकी मां किशोरी कुमारी ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उसमें मेयर पति देवा गुप्ता, अरेराज खजुरिया के राहुल सिंह, कुड़िया के कुणाल सिंह, पुष्कर सिंह व कोटवा के रूपेश सिंह सहित अन्य को आरोपित किया था. कुणाल व राहुल सिंह पहले से जेल में हैं. देवा गुप्ता को छोड़ बाकि सभी नामजद को गिरफ्तार कर पुलिस ने सलाखों के अंदर कर दिया है.

Motihari News : कोट

चकिया के ठेकेदार हत्याकांड में फरार देवा गुप्ता के छतौनी स्थित आवास पर इश्तेहार चिपकाया गया है. बावजूद अगर तय समय के अंदर वह कोर्ट में सरेंडर नहीं किये या गिरफ्तारी नहीं हुई, तो अगली कार्रवाई कुर्की जब्ती की होगी.

कांतेश कुमार मिश्र, एसपी पूर्वी चम्पारण

Also Read : Motihari news : युवती को कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर की हत्या

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel