24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: भारतीय डाक अब बैंकिग व बीमा सेवा भी करा रही उपलब्ध : राणा रणधीर

शाखा डाकघर दुलमा में शुक्रवार की देर संध्या सायंकालीन डाक चौपाल का आयोजन किया गया.

Motihari: मधुबन. शाखा डाकघर दुलमा में शुक्रवार की देर संध्या सायंकालीन डाक चौपाल का आयोजन किया गया.जिसका शुभारंभ विधायक राणा रणधीर सिंह, डाक अधीक्षक डॉ आशुतोष आदित्य ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान विधायक ने भारतीय डाक द्वारा दी जाने वाली सेवाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया.कहा कि भारतीय डाक वर्षों से जनसेवा के कार्य में लगा हुआ है.जिसकी पहुंच गांव कस्बे तक है.भारतीय डाक व केवल समाचार पत्र या मनी ऑडर बाटने का माध्यम नहीं बल्कि बैंकिग,बीमा व अन्य क्षेत्रों में बेहतर सुविधा उपलब्ध करा रही है. केंद्र की मोदी सरकार ने भारतीय डाक को बड़ा प्लेटफार्म के रूप में विकसित किया है. आमलोगों को इसके विभिन्न उत्पादों से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया.इस दौरान अधीक्षक ने विधायक को स्मृति चिन्ह भेंट स्वरूप प्रदान किया.डाक अधीक्षक डॉ आशुतोष आदित्य ने भारतीय डाक के विभिन्न सेवाओं जैसे कि सुकन्या समृद्धि योजना,पीपीएफ , किसान विकास पत्र,बचत खाता के साथ साथ और भी जरूरी सेवाएं जैसे कि आधार,आईपीपीबी,से सम्बंधित सेवाओं के बारे में जानकारी दी.मौके पर डाक निरीक्षक पंकज कुमार,कमलेश कुमार,संतोष उरांव,आशीष भारद्वाज,पिंटू कुमार,डाक अधिदर्शक अजित कुमार, गुलवारा मधुबन शाखा के उपडाकपाल विवेक,चैता उपडाकपाल रजनीश कुमार,मंजर इमाम खान,राजकिशोर सिंह,भरत पटेल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel