Motihari : फाइनेंस कर्मी के साथ हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा

नकरदेई थाना क्षेत्र के भकुराहिया पुल के समीप से हुए लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है.
रक्सौल . नकरदेई थाना क्षेत्र के भकुराहिया पुल के समीप से हुए लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इसकी जानकारी एसडीपीओ मनीष आनंद ने देते हुए बताया कि घटना बीते वर्ष 25 दिसंबर की है. पीड़ित व्यक्ति जमादार कुमार के द्वारा नकरदेई थाना में आवेदन दिया गया था. जमादार कुमार चैतन्य माइक्रो फाइनेंस कंपनी का कर्मी है. जो क्षेत्र से कलेक्शन कर लौट रहा था, जिसे पहले से घात लगाए बदमाशों ने भकुराहिया पुल के समीप से बाइक और करीब एक लाख से अधिक रुपया लूट फरार हो गए थे. आवेदन प्राप्त होने के बाद इस मामले में कांड संख्या 174 25 दर्ज हुआ है. उन्होंने बताया कि घटना के बाद जिला पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर एसडीपीओ मनीष आनंद के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. टीम में नकरदेई थानाध्यक्ष भरत कुमार, महुआवा, मुफस्सिल थाना एवं तकनीकी शाखा के अधिकारियों को शामिल किया गया था. इस दौरान तकनीकी और आसूचना इकाई के मदद से पूरे मामले का उद्भेदन कर लिया है. इस मामले का मास्टरमाइंड पीड़ित फाइनेंस कर्मी जमादार कुमार ही निकला. पुलिस ने तकनीकी आधार पर प्राप्त जानकारी के अनुसार चिरैया थाना क्षेत्र के बभनौली गांव से सोनू कुमार और राहुल कुमार को गिरफ्तार किया. उनसे पूछताछ और अनुसंधान के क्रम में मास्टरमाइंड जमादार कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही, लूट की राशि एक लाख 15 हजार रुपए और घटना को अंजाम देते समय प्रयुक्त बाइक भी बरामद किया गया है. एसडीपीओ श्री आनंद ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




