22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

19 हजार पुलिस कर्मी तैनात, सीसीटीवी से निगरानी

जिले में शनिवार को लोकसभा चुनाव का मतदान है. इसको लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये है. करीब 19 हजार पुलिस कर्मियों को सुरक्षा में लगाया गया है

मोतिहारी . जिले में शनिवार को लोकसभा चुनाव का मतदान है. इसको लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये है. करीब 19 हजार पुलिस कर्मियों को सुरक्षा में लगाया गया है. प्रत्येक बूथ पर पारा मिलेट्री फोर्स की तैनाती की गयी है. गड़बड़ी फैलाने वालों को बाख्सा नहीं जायेगा. उनपर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि चुनाव ड्यूटी में लगे सुरक्षा कर्मियों को कर्तव्य बोध कराते हुए बूथ के लिए रवाना कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि चुनाव ड्यूटी में पारा मिलेट्री फोर्स की 76 कंपनी जिले को मिली है. इसके अलावा बाहर से लगभग पांच हजार डीएपी फोर्स आया है. वहीं 35 सौ होमगार्ड जवान के अलावा मोतिहारी जिला बल के 12 सौ पुलिस जवान, छह सौ पुलिस पदाधिकारी तथा वोटरों को लाइन में लगाने के लिए चौकीदार की ड्यूटी लगायी है. प्रयाप्त संख्या में पारा मिलेट्री फोर्स व पुलिस जवान है, जो किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहेंगे. शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर सुदूर क्षेत्रों में घुड़सवार दस्ता तथा नाव की व्यवस्था की गयी है. घुड़सवार फोर्स को दियारा इलाके में लगाया गया है. साथ ही ड्रोन से भी निगरानी रखी जायेगी. कहा कि सोशल मीडिया पर भी प्रशासन की कड़ी नजर है.सोशल मीडिया मॉनेटरिंग यूनिट इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित खबरों,फेसबुक-एक्स पोस्ट और यूट्यूब के वीडियों आदि पर नजर रख रही है. किसी भी तरह के आपत्तिजनक पोस्ट,भ्रामक खबर को अविलंब हटाते हुए संबंधित व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.कहा कि चुनाव हरहाल में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण सम्पन्न होगा. उन्होंने वोटरों से पहले मतदान फिर कोई काम करने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें