Motihari: हरसिद्धि. थाना के 112 के पुलिस पदाधिकारियों ने एक भटकी हुई अबोध बच्ची को अकेले देखकर उसे बरामद किया. पुलिस ने उससे उसके पिता का नाम पूछा परंतु वह नहीं बता सकी. जिसको मानवता के नाते पुलिस पदाधिकारी ने थाना लाया. बच्ची काफी रो रही थी वह बच्चे के साथ खेलना चाहती थी, जिसको देखकर थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने खेलने के लिए थाना में आई कुछ बच्चों के साथ छोड़ दिया. बच्ची की बरामदगी की खबर सोशल मीडिया के माध्यम से दिया गया. बच्ची की फोटो देखते ही बच्ची की नाना-माता जब थाना आए तो बच्ची गायब मिली. परिजनों से थानाध्यक्ष ने बीती बात बताया और जिसके साथ वह खेल रही थी उसके घर गया तो उसके परिजन ने बताया कि कुछ देर बाद हम अपने बच्चे को लेकर घर चले आए. उसके बाद थानाध्यक्ष ने थाने से लेकर बाजार के कई सीसी कैमरा को कंगाल गया जिससे पता चला कि बच्ची थाने से उतर दिशा में गई है. पुलिस पदाधिकारी ने सभी मुखिया को फोन पर बच्ची का फोटो डालकर उसे खोजने की अपील किया गया. सुबह बच्ची कोबेया के समीप बैठी थी. उसको देखते ही ग्रामीणों ने इसकी जानकारी स्थानीय मुखिया दशरथ सिंह को दिया. जिसके बाद मुखिया ने थानाध्यक्ष को सूचना दिया. बच्ची को थाना लाकर उसके माता और नाना को सौंप दिया गया. जिसके बाद परिजनों ने स्थानीय प्रशासन को आभार प्रकट किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

