Motihari: हरसिद्धि . थाना क्षेत्र के हरसिद्धि बाबू टोला निवासी बीरेंद्र ठाकुर ने अपने पुत्री की अपहरण कर लेने का प्राथमिकी दर्ज कराया था. जिसमें गांव के ही प्रमिला देवी पर आरोप लगाया था कि उसने मेरी पुत्री को अपहरण कर लिया है. जिसमें पुलिस ने कांड संख्या 63/20 दर्ज कर अनुसंधान शुरू रखा था. इसी बीच पुलिस ने आरोपी प्रमिला देवी को गिरफ्तार किया. पूछताछ में प्रमिला देवी ने बताया कि लड़की की अपहरण नहीं हुआ है. वह पलनवा थाना के पिंकु सिंह से भागकर विवाह कर लिया है. पुलिस छापेमारी कर पलनवा थाना के सहयोग से अपहृता पूजा देवी को गिरफ्तार किया. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि सूचना के आधार पर छापेमारी कर अपहृता पूजा देवी को गिरफ्तार किया गया है. आज पूजा तीन बच्चे की मां बन चुकी हैं. उसे 183 बीएनएस का बयान हेतु शनिवार को मोतिहारी भेजा जाएगा. पूजा ने बताई कि अपहरण का केस झूठा है. मैं अपनी मर्जी से भागकर पिंकू सिंह से विवाह की हूं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है