Motihari: बंजरिया. सिंघिया गुमटी निवासी दवा दुकानदार कामेश्वर साह के छोटे पुत्र अनुराग गुप्ता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोत्साहन पत्र भेजा है. प्रधानमंत्री के पत्र मिलने के बाद पूर्व केन्द्रीय कृषि सह किसान कल्याण मंत्री सह पूर्वी चम्पारण सांसद राधामोहन सिंह ने छात्र को सम्मानित किया है. बीते 18 जुलाई को पीएम नरेंद्र मोदी शहर के गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में आए थे, उसी सभा में अनुराग ने अयोध्या स्थित राम मंदिर का मॉडल बना साथ ले जाकर आगे खड़ा था. मोदी की नजर बच्चे पर गयी और उन्होंने बच्चे की तारीफ करते हुए सुरक्षा कर्मियों से उक्त मंदिर मॉडल को मंगवाई और कहा ””यह एक नौजवान पूरा राम मंदिर बना कर ले आया है. वह क्या भव्य कार्य किया है.”” उन्होंने कहा था कि तुम्हें चिट्ठी जरूर भेजूंगा. करीब दो महीने बाद डाक से पत्र मिलने पर परिवार में खुशी का माहौल है. पीएम मोदी का पत्र प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पत्र में बच्चे के उज्जवल भविष्य और स्वस्थ रहने की कामना करते हुए लिखा है कि, ””मोतिहारी में जनसभा के दौरान राम मंदिर का सुंदर मॉडल भेंट करने के लिए आपका हृदय से आभार. जिस लगन और गर्व के साथ आपने इसे प्रस्तुत किया वह हमारी युवाशक्ति की ऊर्जा और उत्साह को दिखाता है. आपकी यह सुंदर कलाकृति देखकर मुझे अयोध्या के भव्य राम मंदिर की याद आ गयी. यह मेरा परम सौभाग्य है . मुझे विश्वास है कि समय के साथ आपकी रचनात्मकता निखरती जाएगी और आप अपने लक्ष्यों को राष्ट्र की उन्नति से जोड़कर सफलताएं अर्जित करते हुए देश व समाज की बेहतरी में योगदान देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

