Motihari: पताही . प्रखंड क्षेत्र के बड़का बलुआ गांव में गांव के महादलित बस्ती में सड़क पर जलजमाव से परेशान लोगो ने सोमवार को सड़क निर्माण को लेकर सड़क पर धान रोपनी कर विरोध दर्ज कराया . ग्रामीणों ने बताया कि उक्त गांव में वार्ड नं 3 में महादलित बस्ती के समीप सड़क पट 150 फिट में एक से दो फीट पानी लग गया है . जिससे लोगो को आने जाने,बच्चों को स्कूल जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है . पानी लगे स्थल से जल निकासी नहीं होने से सड़क पर जल जमाव हो जाता है .ग्रामीणों ने बताया कि विभाग को कई बार शिकायत किया गया लेकिन कोई समाधान नही निकला.पंचायत के मुखिया अविषेक कुमार ने बताया कि सड़क पर जल जमाव के समाधान को पत्र लिखा गया है .अनुमति मिलते ही सड़क का निर्माण कराया जायेगा .बीडीओ सम्राट जीत ने बताया कि जानकारी मिली है .विभाग को निर्देश दिया गया है कि इसका समाधान जल्द निकालें. वैसे ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत को भी विकास के लिए फंड होते है जो उक्त सड़क को मोटरेबुल करा सकते है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

