फेनहारा. प्रखंड क्षेत्र में बड़े ही हर्षोल्लास और भाईचारगी के माहौल में ईद उल फितर की नमाज सोमवार को मुस्लिम समुदाय के हजारों लोगों ने अदा किया. इस दौरान सुबह में फेनहार, इजोरबाड़ा, जमुनिया,मनकरवा, कालूपाकड,मधुरापुर के ईदगाह में पहुँच कर नमाज अदा किया. नमाज अदा करने के बाद देश के अमन चैन व तरक्की के लिए दुआ की. सभी एक दूसरे के गले मिलकर ईद का मुबारकबाद दिया. रमजान के पाक माह में तीस दिन तक रोजा रहते है. जिसके अगले दिन ईद उल फितर की नमाज अदा किया जाता है. सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार के कोई अप्रिय घटना ना हो इसको लेकर थाना अध्यक्ष सानू गौरव और अपर थानाध्यक्ष गौरव कुमार मौजूद थे. इस मौके स्थानीय विधायक राणा रणधीर सिंह, जिला पार्षद आकाश गुप्ता,राजद नेता मदन साह, कमलेश चौधरी, रंजीत प्रसाद, चुन्नू सिंह, रविंद्र तिवारी,जनप्रतिनिधि और राजनीति पार्टी के नेता ईदगाह पहुंच कर ईद की मुबारकबाद दिया.पूर्व विधायक शिवाजी राय ने प्रखंड क्षेत्र घूम घूम कर लोगों को मुबारकबाद दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है