पहाड़पुर. थाना परिसर में एसडीपीओ अरेराज रवि कुमार शनिवार को पहुंचकर शांति समिति की बैठक में शामिल हूए. इसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और समाजसेवी मौजूद थे. एसडीपीओ ने जनप्रतिनिधियों सहित आमजनों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस पब्लिक समन्वय स्थापित कर क्षेत्र में शांत वातावरण कायम रखना है. दूसरी तरफ महावीरी झंडे व अखाड़े में धारदार हथियार का प्रयोग नही करना है. वहीं चेहल्लुम व श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को शांति पूर्ण माहौल में संपन्न कराना है. अपराधी छवि के लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है. वही शराबी व शराब तस्करों पर नकेल कसने की पुरी तैयारी चल रही है. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले को सलाखों के अंदर किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर पुलिस पैनी नजर रखी है. मेले लगाने और जुलूस निकालने की अनुमति थाना स्तर से प्राप्त कर अगला कदम उठाने प्रयास करें. मौके पर नव पदस्पाथित थानाध्यक्ष अजय कुमार आदित्य नारायण सिंह पूर्व प्रमुख प्रेम कुमार गुप्ता, भाजपा अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह राजीव कुमार शुक्ला, चंद्र भूषण पाण्डेय, राजेश कुशवाहा, तेज नारायण प्रसाद राजू सिंह अवनीश कुमार सिंह, कौशल किशोर सिंह रघुवंश सिंह संजय कुमार पाण्डेय सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

