Motihari: बंजरिया. डीएम सौरभ जोरवाल के निर्देश के बाद गुरुवार से एनएच 28 ए भेला छपरा से पाठक टोला होते हुए मोखलिसपुर – गोबरी जाने वाले गड्ढा नुम्मा जर्जर सड़क का मोटरेबल करने का कार्य शुरू हो गया. उक्त कार्य को लेकर पूर्व मंत्री सह नरकटिया विधायक डॉ. शमीम अहमद ने बीते 12 अगस्त को जिलाधिकारी से मिलकर मोटरेबल करने को लेकर पत्र सौंपा था. पूर्व मंत्री सह विधायक डॉ शमीम अहमद ने बताया कि बंजरिया प्रखंड अंतर्गत भेला-छपरा से मोखलिशपुर होते हुए गोबरी जाने वाली सड़क अनुरक्षण अवधि से बाहर है. सरकार अभी तक इस सड़क के लिए फण्ड जारी नहीं किया है. जिसके बाद 12 अगस्त को जिलाधिकारी से मिल कर उक्त सड़क को मोटरेबल बनवाने को लेकर पत्र सौंपा था. जिसके बाद मोटरेबल बनाने का कार्य शुरू हुआ है. बताया कि दो दिन में पूरा कर लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

