9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari : यात्री बस पलटी, 30 से ज्यादा घायल, छह की हालत नाजुक

कोटवा - थाना क्षेत्र के राजापुर मठिया चौक के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर बुधवार की दोपहर में एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस दर्दनाक हादसे में करीब 30 लोग घायल हो गए.

Motihari : मोतिहारी.कोटवा – थाना क्षेत्र के राजापुर मठिया चौक के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर बुधवार की दोपहर में एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस दर्दनाक हादसे में करीब 30 लोग घायल हो गए. घायलों में पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. बस के पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गयी. हादसे में करीब आधा दर्जन यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें तुरंत एम्बुलेंस से मोतिहारी सदर अस्पताल भेजा गया. वहीं अन्य घायलों का इलाज नजदीकी पीएचसी और निजी क्लीनिकों में चल रहा है. गंभीर रूप से घायल मच्छ कोठिया थाना धवापुर मधुबनी निवासी इरशाद अंसारी के पुत्र उमर आलम (12) को सदर अस्पताल से पटना रेफर किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की दो गाड़ियां और एनएचआइ की एम्बुलेंस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया. सदर एसडीएम श्वेता भारती, डीएसपी जितेश पांडे, कोटवा व भोपतपुर पुलिस की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को संभालने में जुट गयी. क्रेन की मदद से बस को खड़ा किया गया. यात्रियों के मुताबिक, बस तेज रफ्तार में थी और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. बस में सवार लोगों ने आरोप लगाया कि ड्राइवर लगातार ओवर स्पीड कर रहा था, जिसके चलते यह हादसा हुआ.

सड़क दुर्घटना में घायलों की सूची

घायलों में मनोहर पासवान (मुजफ्फरपुर), कलावती देवी (दरभंगा), राजकिशोर (दरभंगा), मुंशीलाल (सीतामढ़ी), सुरेश प्रसाद (वैशाली), सिया देवी (दरभंगा), पवन कुमार (दरभंगा), दुर्गेश ठाकुर (सीतामढ़ी), दिलीप कुमार यादव (पुपरी सीतामढ़ी), समता देवी (पुपरी सीतामढ़ी), आशिक कुमार (पुपरी सीतामढ़ी), अंशिका कुमारी (पुपरी सीतामढ़ी), धीरज कुमार (नया टोला मुजफरपुर), धर्मेन्द्र पांडेय (सीतामढ़ी), राधे कुमार (सोनवर्षा सीतामढ़ी), निधि कुमारी (सोनवर्षा सीतामढ़ी), कृष कुमार (सोनवर्षा सीतामढ़ी), सुधीर सदा (मधुबनी), सुनील कुमार (सीतामढ़ी), उमर आलम (मधुबनी), मोनी कुमारी (पुपरी सीतामढ़ी), राहुल कुमार (पुपरी सीतामढ़ी), राज कुमार (पुपरी सीतामढ़ी), पूजा कुमारी (पुपरी सीतामढ़ी), प्रेमा देवी, जनक प्रसाद, कमलेश कुमार, इंदेश कक्कड़ आदि शामिल है. घटना को लेकर सदर एसडीएम श्वेता भारती ने बताया की घायलों का समुचित इलाज कराया जा रहा है. साथ ही एनएच पर लगे सीसीटीवी को देखा जायेगा की आखिर घटना का मूल कारण क्या है. इसके उपरांत आगे की कार्रवाई की जायेगी.

दुर्घटनाग्रस्त बस को क्रेन और जेसीबी से निकाला गया

कोटवा. दुर्घटनाग्रस्त बस को रोड पर से हटाने के लिए एक क्रेन एवं एक जेसीबी से एक घंटे से ज्यादा मेहनत की बाद पलटी बस को उठाया गया. बस यात्रियों के अलावा भारी मात्रा में कॉस्मेटिक सामान लदा हुआ था. हादसे के बाद बस को निकालने के लिए क्रेन और जेसीबी मशीन की मदद ली गई. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद बस को सफलतापूर्वक हटाया गया. बस में लदे कॉस्मेटिक सामान को ट्रैक्टरों की सहायता से थाने लाया गया. स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन सड़क पर उस लेन में ट्रैफिक कुछ समय के लिए बाधित रहा.

ओवरलोडिंग बनी हादसे की वजह, यात्रियों की जान से खिलवाड़

कोटवा – एनएच 27 के कोटवा में हुए बस हादसे ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे का शिकार हुई बस में यात्रियों से कहीं अधिक प्रचून और अन्य सामान लदा हुआ था. यह बस पिपराकोठी और मधुबनी की ओर सामान ले जा रही थी. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यात्रियों की सुरक्षा को दरकिनार कर बस संचालकों ने माल ढुलाई को प्राथमिकता दी. ओवरलोडिंग की वजह से बस का संतुलन बिगड़ा और यह हादसा हुआ. लोगों ने कहा कि यह सिर्फ एक दुर्घटना नहीं बल्कि परिवहन व्यवस्था की लापरवाही का परिणाम है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई और जांच की मांग की है.

क्या कहते है अधिकारीघटना में कोई हताहत नहीं हुआ है,घायलो की चिकित्सा बेहतर ढंग से करने का निर्देश दिया गया है. ओवर लोड का मामला है तो उसकी जांच की जायेगी.

सौरव जोरवाल, डीएम पूर्वी चम्पारण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel