Motihari: मोतिहारी. बिहार सरकार के द्वारा खेल प्रतिभा को निखारने के लिए चलाई जा रही मशाल प्रतियोगिता की समाप्ति के उपरांत यूसीआरसी जिला स्कूल मोतिहारी के अधीन आने वाले विद्यालयों के सभी प्रतिभागीय खिलाड़ियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्रभारी प्राचार्य जिला स्कूल मोतीहारी रोहित कुमार के द्वारा प्रमाण पत्र ,टीशर्ट और मेडल के द्वारा सम्मानित किया गया.प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि ऐसे आयोजन से खिलाड़ियों के अंदर की छिपी हुई प्रतिभा बाहर निकाल कर आएगी और भी अपने प्रतिभा अनुसार आगे अपने भविष्य का निर्माण करने में सक्षम हो पाएंगे. खिलाड़ियों के अंदर छुपी प्रतिभा को निखारने का यह बेहतर माध्यम साबित होगा. सम्मान समारोह में विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं उनके प्रतिनिधि सम्मिलित थे. जिला स्कूल के शिक्षक मोहम्मद फिरोज अहमद संजीव कुमार सचिन प्रभात रमाकांत राम धर्मेंद्र कुमार चौधरी संजय दास और वरीय शिक्षक जगन्नाथ झा उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है