Motihari: बंजरिया. बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ पुलिस प्रशासन सोमवार की शाम से अलर्ट मोड में आ गया. थाना क्षेत्रों में अर्द्धसैनिक बल ने फ्लैग मार्च किया. बड़ी संख्या में सीआरपीएफ जवान और थाना की पुलिस शामिल रही. थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो, अपर थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव, दारोगा संजीव कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया. यह फ्लैग मार्च बंजरिया थाना परिसर से निकल कर चैलाहां चौक, खडवा मुशहर टोली, पचरुखा होते हुए झखिया चौक, दारोगा टोला सहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में गया. इस दौरान पुलिस पदाधिकारी व जवानों ने झखिया चौक स्थित मीट – भुजा के दुकानों पर सघन छापेमारी की. कार्रवाई के दौरान पुलिस को कुछ खासा कामयाबी नहीं मिली. मार्च में अर्धसैनिक व थाना के पुलिस पदाधिकारी शामिल थे. वही रात्रि में सघन वाहनों का जांच अभियान चलाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

