मोतिहारी . पिपरा थाना अंतर्गत विशुनपुरा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य मनीष कुमार शराब की नशे में पकड़े गये. वह शराब पीकर थाना में पैरवी करने गये थे. इस दौरान उनके मुंह से शराब की गंध आयी, जिसके बाद पुलिस ने उनके अपने अभिरक्षा में ले लिया. ब्रेथएनेलाइजर से जांच की गयी तो शराब पीने की पुष्टि हुई, उसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि हत्या के प्रयास मामले में एक आरोपी पकड़ा गया था. उस आरोपी को छोड़ने के लिए पंचायत समिति सदस्य थाना पर गये थे. वह शराब की नशे में थे. इस दौरान शराब की दुर्गंध उनके मुंह से आने पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. प्राथमिकी दर्ज कर पंचायत समिति सदस्य को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

