गोविंदगंज. बभनौली उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय को बभनौली से दूसरे गांव शिफ्ट करने के विरोध मे ग्रामीणों ने गुरुवार को हंगामा किया.जानकारी पर पहुंचे बीडीओ के पहल पर ग्रामीण शांत हुए,जानकारी के अनुसार उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बभनौली को बभनौली से छपकहिया गांव में बनाने के लिए छपकहिया के मदन मोहन उपाध्याय द्वारा अपनी जमीन दान देने वास्ते अरेराज अंचल को आवेदन दिया था,जिसके आधार पर अरेराज अंचल से राजस्व कर्मचारी गुरुवार को जांच करने विद्यालय पहुंचे थे. भनक लगते ही बभनौली गांव के सैकड़ों लोगों ने विद्यालय के पास हंगामा व विरोध किया,राजस्व कर्मचारी की सूचना पर पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी आदित्य दीक्षित से आक्रोशित लोगों ने कहा कि हेडमास्टर के द्वारा इस स्कूल को दूसरे गांव मे शिफ्ट कराने के लिए बीना बताए एक सादे बैठक पंजी कर हस्ताक्षर करा लिया गया था,लोगो ने विद्यालय के प्राचार्य रामाशीष राम पर राजनीति करने का आरोप लगाया.की,बीडीओ श्री दीक्षित ने बताया कि आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर मामला को शांत किया गया है.इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारी को दे दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

