24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: जीवधारा स्टेशन के बीच ओवरहेड वायर टूटने से तीन घंटे परिचालन रहा प्रभावित

मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेल खंड पर गुरुवार को जीवधारा-पीपरा स्टेशन के बीच रेलवे ओवरहेड वायर के टूटने से करीब तीन घंटे ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा.

Motihari: चकिया.मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेल खंड पर गुरुवार को जीवधारा-पीपरा स्टेशन के बीच रेलवे ओवरहेड वायर के टूटने से करीब तीन घंटे ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा. इस दौरान बगहा से लेकर मुजफ्फरपुर तक कई ट्रेनें घंटों स्टेशनों पर खड़ी रही. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. सुबह करीब छह बजे शॉट सर्किट से ओवरहेड वायर टूट गया. इसके लिए बर्ड फॉल्ट को जिम्मेवार बताया गया है. घटना के बाद डाउन लाइन से गाड़ियों का परिचालन बाधित हो गया. सूचना पर रेलवे इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग टीम के कर्मी पहुंचे, जहां ओवरहेड की मरम्मत के बाद करीब साढ़े नौ बजे गाड़ियों का परिचालन बहाल हुआ. इस दौरान आनंद बिहार – मुजफ्फरपुर 12558 सप्तक्रांति एक्सप्रेस सुगौली स्टेशन, 15202 पाटलिपुत्र इंटरसिटी पिपरा स्टेशन पर, 63314 रक्सौल – मुजफ्फरपुर मेमो सेमरा स्टेशन पर और 15215 नरकटियागंज मेमो मेहसी स्टेशन पर खड़ी रही. इंटरसिटी सहित सवारी ट्रेनों के परिचालन घंटों प्रभावित होने से कामकाजी लोगों को काफी परेशानी हुयी. इस दौरान विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों के घंटों ठहराव से यात्रियों में बेचौनी दिखी. स्टेशन के पुछताछ काउंटर पर अपडेट जानकारी के लिए यात्रियों का भीड़ लगा रहा. वही स्टेशन पहूंचने पर मिली सूचना के बाद मुजफ्फरपुर, पटना, सहित लोकल यात्रा के लिए लोगों ने सड़क मार्ग का सहारा लिया. पिछले एक सप्ताह में तीसरी बार टूटा ओवरहेड वायर

पिछले एक पखवाड़ा के भीतर गुरुवार को तीसरी बार ओएचई वायर टूटने की घटना हुई. तीनों घटनाएं जीवधारा स्टेशन के आसपास ही हुआ है. गत 12 मई व 14 मई को भी जीवधारा में ओएचई टूटने से रेल खंड पर घंटों रेल परिचालन प्रभावित रहा है. ऐसे में यात्रियों ने रेल प्रशासन से जीवधारा- पीपरा के बीच बार-बार टूट रहे ओएचई को दुरूस्त करने की मांग की है, ताकि निर्बाध रेल यात्रियों को यात्रा की सुविधा मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel