Motihari: हरसिद्धि . हरसिद्धि-अरेराज मुख्य मार्ग के धीववाढार चौक के समीप शनिवार की संध्या करीब 6 बजे मनोज बस और बाइक के सीधी टक्कर में एक युवक की मौत हो गई. दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान अरेराज वार्ड नंबर दो निवासी सीमन गिरी का पुत्र 36 वर्षीय बुलेट गिरी बताया जाता है. वहीं घायल स्वर्गीय ललन गिरी का पुत्र 28 वर्षीय नन्हे गिरी अरेराज वार्ड नंबर 1 के निवासी बताए जाते हैं. मनोज बस शाम को रक्सौल से अरेराज के लिए लौट रही थी कि धीववाढार में दोनों बाइक सवार को बस से सीधी टक्कर हुई, जिसमें घटनास्थल पर ही बुलेट गिरी की मौत हो गई और नन्हे गिरी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा, दरोगा अविनाश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि बाइक सवार मृतक बुलेट गिरी बस के आगे पड़ा हुआ था. ग्रामीण सड़क को जाम कर दिए थे. थानाध्यक्ष ने जाम को हटाने की प्रयास की, परंतु अभी जाम नहीं हटी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर जाम हटाने के बाद पोस्टमार्टम हेतु भेजा जाएगा. उक्त बस को जब्त कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

