ePaper

नववर्ष को लेकर एक बजे रात में ही खुला सुप्रसिद्ध चांटी माईं का दरबार,उमड़ी भीड़

1 Jan, 2026 6:38 pm
विज्ञापन
नववर्ष को लेकर एक बजे रात में ही खुला सुप्रसिद्ध चांटी माईं का दरबार,उमड़ी भीड़

48 घंटे का अष्टयाम में गुरूवार को अहले सुबह से चांटी माई के पूजा अर्चना करने के लिए भक्तों का भीड़ उमड़ा रहा.

विज्ञापन

बंजरिया. शहर से सटे सुप्रसिद्ध चांटी माई मंदिर के प्रांगण में हो रहे नये साल के स्वागत में 48 घंटे का अष्टयाम में गुरूवार को अहले सुबह से चांटी माई के पूजा अर्चना करने के लिए भक्तों का भीड़ उमड़ा रहा. भक्तों को दर्शन करने के लिए मां का दरबार अहले सुबह एक बजे ही खोल दिया गया था. एक लाख से अधिक भक्तों ने नववर्ष के अवसर पर मां का दर्शन किया. अहले सुबह से भीड़ उमड़ने का सिलसिला जो शुरू हुए वह दिन बढ़ने के साथ बढ़ते रहा. सिंघिया गुमटी, लक्ष्मण चौक, अंबिका नगर सहित अन्य ओर से आने – जाने वाले मार्ग लोगों का भीड़ के कारण पूरी तरह जाम रहा. चारों तरफ से मेला क्षेत्र में आने – जाने वाले मार्ग के मुख्य द्वार पर प्रशासन के द्वारा बैरियर लगा बाइक व चार चक्का प्रवेश पर रोक लगाया था. बावजूद इसके भीड़ अनियंत्रित रहा. जिसको नियंत्रण करने में सीओ रोहन रंजन सिंह, थानाध्यक्ष रमेश कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व सैकड़ों जवानों व पूजा समिति के सदस्यों का पसीना छूटता रहा.

तीन दशक से होते आ रहा है अष्टयाम

तीन दशक से लगातार नववर्ष के अवसर पर 48 घंटे का अखंड अष्टयाम होते आ रहा है. इस धार्मिक एवं आध्यात्मिक आयोजन में आस पास गांवों, मोतिहारी शहर, बेतिया, गोपालगंज सहित पड़ोसी देश नेपाल से भी अधिक संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए हैं. वहीं बड़े बुजुर्ग जहां चांटी माई, ब्रह्मदेव आदि देवी-देवताओं के दर्शन कर नववर्ष के सुःखद, शांतिपूर्ण एवं विकासोन्मुखी वर्ष का आशीर्वाद लेते रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
RANJEET THAKUR

लेखक के बारे में

By RANJEET THAKUR

RANJEET THAKUR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें