Motihari: बंजरिया. नए प्रखंड कृषि पदाधिकारी के रूप में अनामिका भारती ने कृषि कार्यालय में योगदान दिया है. उन्होंने जेएसएस सह प्रभारी बीएओ कुमार रामानुज से प्रभार ली. कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार से परिचय प्राप्त किया. इसके पूर्व कर्मियों ने नए कृषि पदाधिकारी को बुके देकर व माला पहना स्वागत किया. वह मूल रूप से मुजफ्फरपुर जिले का निवासी है. बंजरिया से पहले जिले के तुरकौलिया प्रखंड में प्रशिक्षु बीएओ के रूप में कार्य कर चुकी है. मौके पर कृषि समन्वयक अजित कुमार पांडेय, मंतोष कुमार, कामेश्वर सिंह, नंदकिशोर सिंह, जितेंद्र सिंह, अभय तिवारी, अविनाश कुमार, विध्या निवास, अजय कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

