Motihari: मोतिहारी. राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के आदेश के आलोक में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा शुक्रवार को बैठक हुई. बैठक व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित एडीआर भवन में की गई, जिसका संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रभारी सचिव सह एसीजेएम 6 स्वाति सिंह ने किया. इस दौरान 10 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन पर विचार विमर्श किया गया. वहीं सचिव ने अधिक से अधिक सुलहनीय मामलों को चिन्हित करने एवं इसकी सूची विधिक सेवा प्राधिकार को भेजने पर बल दिया, जिसपर सभी पदाधिकारियों ने अपनी सहमति जतायी. गौरतलब हो कि आहूत राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी सुलहनीय वादों का समझौता के अधार पर निष्पादन होना है. बैठक में न्यायिक दंडाधिकारी पुनित कुमार तिवारी, एसीजेएम सह सब जज प्रथम प्रसेन्नजीत सिह सहित सभी सब जज उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है