13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राधा संग होली नंदलाल खेलते,मदन गोपाल खेलते…

मुजफ्फरपुर रोड स्थित श्री श्याम मार्वल परिसर में मंगलवार को "जगराता लखदातार का " कार्यक्रम के तहत जागरण व ज्योत आदि का आयोजन किया.

चकिया. स्थानीय मुजफ्फरपुर रोड स्थित श्री श्याम मार्वल परिसर में मंगलवार को “जगराता लखदातार का ” कार्यक्रम के तहत जागरण व ज्योत आदि का आयोजन किया. कार्यक्रम में पहुंची अनुमंडल पदाधिकारी शिवानी शुभम ने श्याम बाबा की पूजा की तथा ज्योत ली.इस मौके पर आयोजित भजन संध्या में सौरभ शर्मा, अजीत प्रेमी और प्रीतम चक्रधारी ने रंग ले के खेलते,गुलाल ले के खेलते …ऐसी मस्ती कहां मिलेगी..खीर-जलेबी, दाल चूरमा बाबा खावे जम के…,सांवरा जब है साथ, तो डरने की क्या है बात…, चल खाटू के धाम पता नहीं क्या तुझे मिल जाए…, मोर छड़ी लहरायी रे रशिया ओ…, घूंघटियों आ ड आ व ह आदि भजनों से समां बांध दिया. कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए भजनों पर मौजूद श्रद्धालु भक्त पूरी रात थिरकते दिखाई दिए. श्री गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ जो पूरी रात चला. इससे पहले देर शाम आठ बजे से बाबा श्याम की पूजा-अर्चना शुरू हुई. आचार्य द्वारा विधिवत रूप से यजमान सेकसरिया परिवार को पूजा-अर्चना करायी और भक्तों को रक्षा सूत्र बांधा. महोत्सव का मुख्य आकर्षण श्याम बाबा का भव्य दरबार, छप्पन व्यजनों का भोग, अखंड ज्योत श्याम रसोई प्रसाद था.इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्याम भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया. मौके श्रवण सेकसरिया,हरजित सिंह राजू, मनोज सेकसरिया,गौरव राज,कमल सेकसरिया, बबलू शर्मा,अभिनव सेकसरिया,दीपक बंका,अमित रूंगटा,रवि वशिष्ठ, राहुल सहित बड़ी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel