40.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

नगर निगम ई-गवर्नेश पोर्टल करेगा लॉच

नगर निगम ई-गवर्नेश पोर्टल जल्द ही लॉंच करेगा. इसको लेकर गुरुवार को नगर निगम और इंडियन बैंक के साथ समझौता हुआ. इनमें नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव व इंडियन बैंक के अधिकारी ने एमओयू पर संयुक्त हस्ताक्षर किया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

मोतिहारी.नगर निगम ई-गवर्नेश पोर्टल जल्द ही लॉंच करेगा. इसको लेकर गुरुवार को नगर निगम और इंडियन बैंक के साथ समझौता हुआ. इनमें नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव व इंडियन बैंक के अधिकारी ने एमओयू पर संयुक्त हस्ताक्षर किया. नगर आयुक्त ने कहा कि नगर निगम मोतिहारी के लिए बैंक के द्वारा निःशुल्क समग्र वेब पोर्टल व वेबसाइट का निर्माण किया जायेगा. इससे नगरवासी घर बैठे ही विभिन्न मद् का कर भुगतान यथा होल्डिंग टैक्स, नक्शा, ट्रेड लाईसेंस, टाउन हॉल बुकिंग, दुकान किराया, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कर सहित शिकायत प्रणाली आदि का ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग कर सकेगे. ई-गवर्नेस से नगर निगम में सभी कार्य ऑनलाईन हो जायेगा. इससे नगर निगम के राजस्व संग्रहण में वृद्धि होगी. नक्शा, लाइसेंस आदि का कार्य ससमय पूरा होगा. चैटबॉट के माध्यम से सफाई एवं अन्य शिकायतों का त्वरित समाधान होगा. इस प्रकार ऑनलाइन के माध्यम से जनता को त्वरित एवं समयबद्ध सेवा प्राप्त होगा. यहां बताते चले कि नगर निगम मेयर प्रीति कुमारी की पहल पर निगम के द्वारा नगर निगम में ई-गवर्नेस पोर्टल लागू करने के निर्णय के आलोक में यह कदम उठाया गया है.

स्वच्छ व सुंदर के साथ डिजिटल मोतिहारी का संकल्पना हो रहा साकार: मेयर

नगर निगम मेयर प्रीति कुमारी ने कही कि निगम का यह पोर्टल नागरिकों को सुविधाएं प्रदान करने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा और हमारी राजस्व वसूली की प्रक्रिया को भी सरल और सशक्त बनाएगा. नए ई पोर्टल के माध्यम से नगर निगम की सभी सेवाओं को एक साथ जोड़ा जायेगा. जिससे सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा और नागरिकों को तत्काल और प्रभावी समाधान मिलेगा. इस पहल के साथ नगर निगम मोतिहारी अब अपने नागरिकों को और भी बेहतर और अच्छी सुविधाएं दे सकेगा. इस प्रकार स्वच्छ मोतिहारी, सुन्दर मोतिहारी के साथ-साथ डिजिटल मोतिहारी की संकल्पना साकार हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel