Motihari : मोतिहारी. कोटवा प्रखंड के जसौली पट्टी पंचायत के मुखिया पति संतोष सिंह व उनके पुत्र सत्यवीर सिंह पर कातिलाना हमला किया गया. हमलावरों ने दोनों को चाकूमार घायल कर दिया. घटना गुरुवार रात फेनहारा थाने के विशुनपुर बसंत गांव की है. मुखिया के पांचर में चाकू के गहरे जख्म है, जबकि सत्यवीर के गाल पर चाकू लगा है. दोनों को इलाज के लिए शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि जसौली पट्टी गांव से सुखारी सिंह के पुत्र की बारात फेनहारा विशुनपुर बसंत ओमप्रकाश सिंह के यहां गयी थी. मुखिया पति अपने पुत्र व ग्रामीणों के साथ बरात गये थे. बरात में ही मामूली सी बात को लेकर सत्यवीर से कुछ लड़कों का विवाद हो गया. लड़कों ने सत्यवीर की जमकर धुनाई कर दी. पुत्र को मार खाता देख संतोष सहित अन्य लोग बीच-बचाव करने गये. इस दौरान हमलावरों ने हत्या की नीयत से उनपर गोली चलायी, लेकिन संयोग गोली कीच गयी. उसके बाद हमलावरों ने चाकू पर ताबड़तोड़ दोनों पिता, पुत्र पर चाकू से हमला कर दिया. मुखिया पति ने बताया कि हमलावर उनकी हत्या करने की फिराक में थे. चाकू पेट में मारा था, छिपने के कारण चाकू पांचर में लगा. घटना को अंजाम देकर सभी हमलावर फरार हो गये. नर्सिंग होम प्रबंधन की सूचना पर मुफस्सिल पुलिस ने पहुंच जख्मी मुखिया पति का बयान लिया. उन्होंने विशुनपुर बसंत के साहिल कुमार उर्फ पुट्टू, निखिल कुमार, भगवतिया के अभिषेक कुमार सहित चार-पांच को नामजद व अन्य अज्ञात को आरोपित किया है. इधर मुखिया अर्चना सिंह के पति संतोष व उनके पुत्र सत्यवीर पर कातिलाना हमले की सूचना पर उनके समर्थक व शुभचिंतकों की भीड़ नर्सिंग होम में उमड़ पड़ी. मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष शशिभूषण सिंह ने घटना की कड़ी निंदा की. उन्होंने पुलिस प्रशासन से हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी व मुखिया पति को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है