Motihari: मधुबन.भांजे की शादी में शामिल होने आये मामा की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया है. शव माधोपुर वार्ड नंबर आठ स्थित एक बांसवारी में सोमवार को मिलने के बाद सनसनी फैल गयी है. मृतक सीतामढ़ी जिले के डुमरा थाना क्षेत्र के गिद्ध मिशानी गांव के स्व.सहदेव दास का 32 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार दास है. माधोपुर गांव के कुछ लोग मड़वा का बांस काटने बांसवारी में पहुंचे तब पेड़ लटकता शव देखकर स्थानीय लोगों को सूचना दी. जिसके बाद काफी संख्या में आसपास के ग्रामीण पहुंचे. सूचना पर अपर थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार, एसआई दिनेश कुमार पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया है. घटनास्थल से मृतक सुनील कुमार दास का मोबाइल बरामद हुआ है.मृतक की बहन टीकम गांव निवासी नागेंद्र दास की पत्नी रंजू देवी ने बताया कि उसका भाई 10 दिन पहले ही उसके बेटे की शादी में शामिल होने आया था. 23 मई को बरात गयी थी. 24 को बरात लौटकर आया. उसके बाद से उसका भाई गायब हो गया था. खोजबीन की जा रही थी. इसी बीच सुनील की पत्नी आरती देवी अपने तीन बच्चों को लेकर सीतामढ़ी लौट गयी. घर वाले समझ रहे थे कि सुनील सीतामढ़ी चला गया है.जबकि वह सीतामढ़ी भी नहीं पहुंचा था. मोबाइल पर लाश का फोटो देखकर बांसवारी में पहुंची. मृतक की पहचान अपने भाई के रूप में की. अपर थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार ने बताया कि मामले की सूक्ष्मता से जांच की जा रही है. आखिर सुनील की हत्या का कारण क्या हो सकता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा कि मौत कैसे हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है