Motihari: संग्रामपुर . थाना क्षेत्र के मंगलापुर मुशहरी टोला गांव में पुत्र के साथ मारपीट होते देख बचाने गई माँ की मौत हो गयी. मृतक महिला भवानीपुर निहाली टोला गांव के श्री देवी उम्र 55 वर्ष बताई जाती है.घटना को लेकर मृतक के पुत्र दिलीप कुमार ने बताया कि मंगलापुर मुशहरी टोला गांव के बुलेट ठीकेदार ने बाहर काम करवाने वास्ते अग्रिम राशि दिया था और आज ही जाने का दबाव बना रहा रहा था. आज बाहर जाने में असमर्थता बताया जिससे आवेश में आकर हम को भवानीपुर निहाली टोला घर से उठा कर अपने घर मंगलापुर मुसहरी टोला लाया व मारपीट करने लगा . जिसकी जानकारी होने पर पत्नी व माँ श्री देवी को लगी . दोनों हमको बचाने पहुंची तभी माँ के साथ मारपीट करने लगे .उसी दौरान उसकी मौत हो गई.घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुँच जांच कर रही है.थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि आवेदन नही मिला है.एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है