Motihari: बंजरिया. बाढ़ के पानी से प्रखंड के दर्जनों स्कूलों में पठन पाठन प्रभावित हो गया है. ग्रामीण जान माल एवं मवेशी के साथ ऊंचे स्थानों पर शरण लिए हुए हैं. लगभग एक दर्जन स्कूलों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाने से प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सह प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अनूप कुमार ने ऊंचे स्थानों पर तो कहीं बगल के विद्यालयों में उक्त सभी विद्यालयों को टेग कर पठन पाठन को संचालित करने में जुटे हुए हैं. एनपीएस मोखलिसपुर डगर को मध्य विद्यालय झखिया, एनपीएस ब्रह्मपुरी को उत्क्रमित मध्य विद्यालय भेला छपरा, एनपीएस पटखौलिया को प्राथमिक विद्यालय वृत्तिया, एनपीएस एसटी टोला को मध्य विद्यालय सेमरा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय घोडमरवा को एनपीएस घोडमरवा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोबरी को उत्क्रमित मध्य विद्यालय अजगरी, उच्च माध्यमिक विद्यालय मोखलिसपुर को उच्च माध्यमिक विद्यालय चैलाहां व मध्य विद्यालय मोखलिसपुर को प्राथमिक विद्यालय खडवा मुशहर टोली में टेग किया गया है.बीईओ ने बताया कि जिन विद्यालयों में पानी प्रवेश का जानकारी मिली है. वैसे विद्यालय को अगल बगल के विद्यालय में टैग कर दिया गया है. जानकारी मिलने पर अन्य विद्यालय को भी टैग कर दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

