Motihari: बंजरिया. प्रखंड क्षेत्र के चैलाहां पैक्स में हुए मतदान का परिणाम मंगलवार देर शाम में जारी किया गया. मतगणना प्रखंड कार्यालय के सभागार में संपन्न हुए. चैलाहां पैक्स से अध्यक्ष पद पर मोहन कुमार ने 104 वोटों से जीत दर्ज की. मोहन कुमार को 683, जबकि दूसरे स्थान पर हीरालाल प्रसाद को 579 वोट प्राप्त हुए. वहीं तीसरे स्थान पर रहे मैनेजर ठाकुर को 148 वोट प्राप्त हुए. बता दें कि दिलीप सिंह वर्ष 2019 से लगातार अजगरी पैक्स का अध्यक्ष है. मौके पर सीओ रोहन रंजन सिंह, एमओ साकेत कुमार, मनरेगा पीओ अफताब आलम, थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतोसहित पर्याप्त मात्रा में पुलिस पदाधिकारी व जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

