Motihari: बंजरिया. थाना क्षेत्र के पचरुखा मध्य पंचायत के मोहम्मदपुर गांव निवासी युवक का बिजली का करंट लगाने से मौत मुंबई साइन शहर में हो गई. घटना शुक्रवार देर संध्या की है. मृत युवक का पहचान बंजरिया थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी हसन एमाम का 24 वर्षीय पुत्र मो. मारूफ के रूप में हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार उक्त युवक मुम्बई साइन शहर में रहकर कारपेंटर का कार्य करता था. शुक्रवार देर संध्या में कार्य कर अपना आवास पर आया, जहां पानी भरने के लिए मोटर का स्विच ऑन करने गया. इस दौरान उसे करंट लग गई और वह गिर पड़ा. आसपास के लोगों ने ईलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.जानकारी स्थानीय मुखिया मो. सलवातुल्लाह ने दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

