19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari : पांच दिन से लापता छात्र का शव स्कूल परिसर के तालाब से मिला, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

छात्र रवि कुमार का शव शनिवार को स्कूल परिसर स्थित तालाब से मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.

छह शिक्षक बने बंधक, चार घंटे बाद पुलिस ने कराया मुक्त कोटवा. थाना क्षेत्र के मच्छगावां स्थित बनकटवा मध्य विद्यालय से पांच दिन पूर्व लापता 12 वर्षीय छात्र रवि कुमार का शव शनिवार को स्कूल परिसर स्थित तालाब से मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. शव मिलते ही ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. लोगों ने घटना को बेहद संदिग्ध बताते हुए कहा कि बच्चा स्कूल से ही गायब हुआ था और पांच दिन बाद उसी परिसर के तालाब से शव मिलना गंभीर लापरवाही और संदेह को जन्म देता है. गुस्साये ग्रामीणों ने हेडमास्टर सहित छह शिक्षकों को बंधक बना लिया और एक कमरे में बंद कर दिया. स्थिति तनावपूर्ण हो गई. सूचना पर कोटवा थाना पुलिस, शिक्षा विभाग के अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे, लेकिन उग्र ग्रामीण किसी भी कार्रवाई के लिए तैयार नहीं थे. लगभग चार घंटे की मशक्कत और समझाइश के बाद शिक्षकों को पुलिस सुरक्षा में मुक्त कराया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ग्रामीणों ने डॉग स्क्वाड टीम बुलाने की मांग की, जिसके बाद बेतिया से टीम को बुलाया गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं अंचलाधिकारी मोनिका आनंद और सदर एसडीपीओ 2 जितेश पाण्डेय सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel