11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: दुष्कर्म, हत्या और अंतिम संस्कार..महीने भर बाद जिंदा घर लौटी लड़की तो पुलिस और परिजन रह गए दंग

बिहार के मोतिहारी में एक लड़की का अंतिम संस्कार उसके घरवाले कर देते हैं और एक महीने के बाद वो जिंदा घर लौटती है तो सब दंग रह जाते हैं.

Bihar News: मोतिहारी में एक किशोरी का अंतिम संस्कार उसके मां-बाप कर चुके थे. श्राद्ध का क्रियाकर्म परिवारजनों ने संपन्न कर लिया था. पुलिस रिकॉर्ड में वह किशोरी मृत घोषित है और दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या करने के आरोप में तीन युवक जेल में भी बंद हैं. एक आरोपी ने उसकी हत्या की बात भी स्वीकार कर ली है. लेकिन इन तमाम प्रकरण के बाद सब इसलिए दंग हैं क्योंकि वह किशोरी लापता होने के एक महीने बाद अब सामने आ गयी है. पुलिस से लेकर परिजन भी हैरान हैं.

पुलिस ने भी की पूछताछ

जिंदा वापस लौटी इस लड़की से अब नगर थाने में महिला पुलिस पदाधिकारियों की टीम पूछताछ कर रही है. पुलिस उससे तमाम बातों को सामने ला रही है और पता कर रही है कि बीते एक महीने वह कहां थी और किसके साथ रह रही थी. उसने इतने दिनों तक अपने परिजनों से कोई बात करने की कोशिश क्यों नहीं की. पूछा जा रहा है कि किन-किन लोगों ने दुष्कर्म किया और फिर उसे कहां ले जाकर छोड़ा. बता दें कि शहर के कोल्हू नरवा मोहल्ला से यह लड़की लापता हो गयी थी.

ALSO READ: नीट के पेपर 60 लाख में बिके, 150 से अधिक छात्रों को मिला था प्रश्न-पत्र, CBI की रिपोर्ट से हुए कई खुलासे…

सदर एएसपी क्या बोले…

इस पूरे मामले पर सदर एएसपी शिखर चौधरी ने बताया कि लड़की तुरकौलिया के सोहेल छपरा में थी. वहां के एक जनप्रतिनिधि ने उसे तुरकौलिया थाना में पहुंचाया है. जहां से उक्त लड़की को नगर थाना लाया गया. लड़की का 164 का बयान कोर्ट में दर्ज कराया जायेगा. बताया कि कोर्ट के आदेश पर बालिका गृह में रखा जायेगा.

कैसे गायब हुई थी लड़की?

गौरतलब है कि बीते 16 जून को कोल्हुअरवा से एक लड़की लापता हो गयी थी. उसके परिजनों ने थाने में आवेदन दिया जिसमें नौशाद राजा नाम के एक युवक पर अपहरण का आरोप लगाया गया था. पुलिस ने जब आरोपित नौशाद को पकड़ा तो उसने पुलिस को हैरान करने वाली बात बतायी. कहा कि लड़की उसके साथ जरूर थी,लेकिन वह भाग कर एक घर में छिप गयी थी जहां से चार लड़के उसे उठाकर लेकर चले गये थे.

नदी किनारे मिला अज्ञात शव, आरोपी ने जुर्म भी स्वीकारा था

इस बीच 22 जून को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फुर्सत पुर धनौती नदी किनारे से एक लड़की का सड़ा-गला शव मिलता है. शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया. वहीं उक्त लापता लड़की के परिजन जब थाना पहुंचे तो उन्होंने दावा कर दिया कि ये शव उनकी ही बेटी का है. पुलिस परिजनों की बात को सच मान गए और डीएनए टेस्ट की प्रक्रिया शुरू की गयी ताकि दावा गलत नहीं निकले. इस बीच पुलिस ने एक आरोपी गुड्डु को गिरफ्तार किया. जिसने स्वीकार कर लिया कि दुष्कर्म करने के बाद उन लोगों ने लड़की को धनौती नदी के किनारे बेहोशी की हालत में फेंक दिया था.तीसरे आरोपी रंजन पासवान ने भी कोर्ट में सरेंडर किया. चौथा आरोपी फरार है. इधर किशोरी का कहना है कि उसके साथ गैंगरेप हुआ था. जेल में बंद आरोपियों ने ही उसके साथ गलत किया था.

किशोरी जिंदा है तो नदी किनारे से बरामद शव किसका था

कोल्हू अरवा से लापता किशोरी की दुष्कर्म के बाद हत्या नहीं हुई थी, यह बात अब हकीकत बनकर सामने आयी है लेकिन अब सवाल यह सामने आता है कि धनौती नदी किनारे से जिस अज्ञात लड़की का सड़ा गला शव मिला था, वह किसका था. किस लड़की की हत्या करके उसके शव को फेंका गया है?

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel