मोतिहारी . मुफस्सिल थाने के पटपरिया मोड़ान के पास सुबोध पासवान के घर में घुसकर बदमाशों ने भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोर चार चक्का गाड़ी से आये, उसके बाद घर में घुसकर पेटी तोड़ नकद व आभूषण चुराया, उसके बाद दरवाजे पर बंधी चार बकरी व खस्सी भी उठा ले गये. गृहस्वामी को इस घटना की जानकारी सुबह में तब हुई, जब उन्होंने सीसीटीवी फुटेज को देखा. घटना को लेकर गृहस्वामी सुबोध पासवान ने थाने में आवेदन दे चार-पांच अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने पुलिस को बताया है कि वह सपरिवार खाना खाकर सो गये. इस बीच चार चक्का गाड़ी आकर उनके घर के पास रुकी. उसने में चार-पांच बदमाश उतरे, उसके बाद सीधे घर में घुस पेटी तोड़ आभूषण व नकद सहित करीब 50 हजार की संपत्ति चोरी कर ली. दरवाजे के बाहर बंधी बकरी-खस्सी को भी गाड़ी में लाद सभी फरार हो गये. सारी घटना सीसीटीवी देखने पर पता चला. थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

