Motihari: चकिया .जिले में ऑपरेशन ऑटो चलाया जा रहा है.जिसके तहत अठारह साल से कम उम्र के ऑटो और ई-रिक्शा चला रहे चालकों से जुर्माना वसूलने व गाड़ियों को जब्त करने के आदेश जिला पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने दिए हैं.उन्होने उक्त वाहनों के मालिकों पर बाल श्रम अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश भी दिए हैं.इसके बावजूद नगर परिषद चकिया क्षेत्र की सड़कों पर नाबालिग धड़ल्ले से ऐसे वाहन चला रहे हैं.ऐसे चालकों से न सिर्फ दुर्घटना का खतरा बना रहता है बल्कि ये पहले से जाम से त्रस्त शहर की समस्या को और भयावह बना देते हैं.ऐसे नाबालिग चालक बात-बात पर अन्य राहगीरों से झगड़ने तैयार रहते हैं.नगर परिषद द्वारा गुमटी पर तैनात कर्मी भी ऐसे वाहनों को हटाने का कोई प्रयास नहीं करते.स्थानीय पुलिस भी इस मामले में मूकदर्शक बनी रहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

