Motihari : सिकरहना. ढाका थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की से बहला-फुसला कर तथा शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. मामले में नाबालिग लड़की की मां ने रविवार को आरोपी युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसके बाद ढाका पुलिस ने सोमवार को नाबालिग लड़की की मेडिकल जांच आदि के लिए मोतिहारी लेकर गयी. इधर लड़की की मां ने बताया कि 31 मार्च को हमारी बेटी घर से सामान खरीदने के लिए दुकान गयी, लेकिन काफी देर बाद तक लौट कर घर वापस नहीं आयी. परिजनों के साथ उसकी खोजबीन शुरू की लेकिन उस दिन कुछ पता नही चल सका. 01 अप्रैल को पता चला कि मेरे गांव के राजा बाबू शादी करने की नियत से अपहरण करके बेटी को ले गया है. आरोपी ने 01 अप्रैल की शाम को ढाका घोड़ासहन रोड में एक जगह पर मेरी बेटी को छोड़ भाग गया, जिसके बाद मेरी नाबालिग बेटी रोते बिलखते पास में ही स्थित अपने बहन के घर पहुंची और अपनी आपबीती सुनाई. मामले को लेकर गांव में पंचायती हुई, जिसे हमने स्वीकार नहीं किया तथा केश करने की बात कही. थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है