मोतिहारी . सिकरहना अनुमंडल के पचपकड़ी थाना अंतर्गत देवपुर गांव में अवैध हथियार बनाया जा रहा था. पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का भंडफोड़ करते हुए हथियान बनाने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों बदमाश सगे भाई है, जो साथ मिलकर इस अवैध गन फैक्ट्री को चला रहे थे. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में देवपुर वार्ड नम्बर 15 का विकास हनी व प्रकाश सहनी है. दोनों हथियार निर्माण के साथ उसकी मरम्मती भी कर रहे थे. साथ ही जाली दास्तावेज भी बनाते थे. इस गैर कानुनी काम को दोनों अपने घर में ही अंजाम दे रहे थे. उनके ठिकाने से राइफल का एक बैरल, देसी कट्टा का एक बैरल, राइफल का एक बट, लोहे का शिकंजा, कटर मशीन, आयरिश मशीन, फिंगर प्रिंट मशीन, आधार कार्ड, मोहर, छेनी, हथौड़ी सहित अन्य सामान बरामद हुआ है. उन्होंने बताया कि दोनों देसी राइफल, देसी पिस्टल बनाने के साथ उसकी मरम्मती करने में माहिर है. दोनों के पास कई जिलों के बदमाश हथियार खरीदने व मरम्मती कराने आते थे.इसके साथ ही दोनों फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड सहित अन्य दास्तावेज भी बनाने का काम करते थे. पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद सिकरहना डीएसपी के नेतृत्व में पचपकड़ी पुलिस ने देवपुर वार्ड नम्बर 15 में विकास व प्रकाश के घर पर छापेमारी की, जहां से हथियर के छोटे-बड़े पार्ट्स के अलावा हथियार बनाने व मरम्मती करने वाला औजार बरामद हुआ. पूछताछ में दोनों ने हथियार बनाने व मरम्मती के साथ फर्जी दास्तावेज बनाने की बात स्वीकार की है. प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

