Motihari: बंजरिया. थाना क्षेत्र के खैराघाट गांव में नाव से पशु के लिए चारा लाने जा रहे एक अधेड़ की डूबने से मौत हो गयी. मृत अधेड़ की पहचान थाना क्षेत्र के खैराघाट निवासी 54 वर्षीय अदालत मुखिया के रूप में हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही बंजरिया पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार उक्त अधेड़ ग्रामीण नाव से पशु के लिए चारा लाने सुबह में जा रहा था. इसी दौरान नाव का संतुलन बिगड़ गया और वह बाढ के पानी में डूब गया, जहां उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. स्थानीय गोताखोरों ने काफी खोजबीन कर शव को बरामद कर पुलिस को सूचना दी. घटना के बाद मृत अधेड़ के परिजनों का रो -रोकर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में परिजनों ने आवेदन दिया है. प्राप्त आवेदन के आधार पर यूडी केस दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

