9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली के पोल में करंट आने से अधेड़ की मौत

सकरार पंचायत अंतर्गत मुसहरी गांव में घर के बगल स्थित बिजली के पोल में आयी करंट की चपेट में आने से 47 वर्षीय बागेश्वर गोस्वामी की मौत हो गयी.

रामगढ़वा. थानाक्षेत्र के सकरार पंचायत अंतर्गत मुसहरी गांव में घर के बगल स्थित बिजली के पोल में आयी करंट की चपेट में आने से 47 वर्षीय बागेश्वर गोस्वामी की मौत हो गयी. मृतक रामचन्द्र गोस्वामी के पुत्र थे. उनके घर से सटे बिजली का पोल है जिसमें करंट आ गया था वे दिन के करीब 11 बजे घर की छत पर गये थे और बिजली की चपेट में आ गये. जिसके कारण छत पर ही गिर गये स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए पहले रामगढ़वा के एक निजी क्लिनिक में ले जाया गया पर स्थिति को देखते हुए डाक्टर ने डंकन अस्पताल रक्सौल रेफर कर दिया. डंकन अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. इस घटना के बाद घर में चीख पुकार मच गया व दरवाजे पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी. इसकी सूचना पर प्रमुख पति विशाल कुमार, उपप्रमुख अरविन्द पाण्डेय, सुबोध पाण्डेय, अवध पासवान, अमित कुमार, पूर्व मुखिया पति राजीव श्रीवास्तव आदि लोगों ने घटना स्थल पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी व शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजवाया. बता दें कि मृतक बागेश्वर गोस्वामी को एक पुत्र व एक पुत्री है उन्होंने लड़की की शादी तय की थी जो नवंबर माह में होनेवाली है. प्रशिक्षू डीएसपी सह प्रभारी थानाध्यक्ष मधु कुमारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें