Motihari: मोतिहारी. सदर प्रखंड के पंचायत गोढवा स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को स्वास्थ्य नारी सशक्त नारी अभियान के तहत मेगा स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया. कैंप का उद्घाटन मुखिया राजू बैठा ने किया. उन्होंने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण की नींव स्वास्थ्य है और इस तरह के प्रयास समाज को स्वस्थ दिशा देंगे. कैंप में महिलाओं और किशोरियों के लिए सामान्य स्वास्थ्य जांच, रक्तचाप, मधुमेह, हीमोग्लोबिन जांच, गर्भवती महिलाओं की जांच, पोषण व आहार परामर्श तथा स्त्री रोग विशेषज्ञों से परामर्श की सुविधा दी गई. उपस्थित महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता और टीकाकरण से जुड़ी जानकारी भी दी गई. इस मौके पर आदित्य राज, सीएचओ शंकर लाल, आशा फैसिलिटेटर नीलीमा कुमारी, समिति सदस्य जगरनाथ प्रसाद, डा. तबरेज, सरपंच शंकर दास सहित कई लोग शामिल थे..
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

