केसरिया. प्रखंड के खिजिरपुरा स्थित एक निजी स्कूल परिसर में रविवार को यूनिटी ऑफ मूलनिवासी समाज (यूएमएस) का तीसरा अधिवेशन को लेकर बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलाकांत काले ने की. आगामी 28, 29 व 30 दिसंबर को बोधगया में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर व्यापक विचार-विमर्श किया गया. बैठक में राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों, संगठन विस्तार, समाजिक एकजुटता तथा कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा हुई. बैठक में सीईसी सदस्य यूएमएस बिहार ललित कुमार सिंह, प्रदेश प्रभारी हर्षित कुमार, माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रमंडल उपाध्यक्ष सीताराम यादव, महेंद्र राम, महेश्वर किशोर पेटल, नवल पासवान, सलीम रामपुरी, अमरेन्द्र कुमार यादव, सोमेश्वर प्रसाद, रंजीत कुमार गुप्ता उर्फ छोटू, मुन्ना कुमार, रामएकबाल प्रसाद, मुरली मनोहर, ईश्वर चंद्र प्रसाद समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

