Motihari: मोतिहारी. बिहार बोर्ड ने मैट्रिक और इंटर वार्षिक परीक्षा 2026 का टाइम टेबल जारी कर दिया है. इंटर परीक्षा 2026 दो से 13 फरवरी व मैट्रिक परीक्षा 2026 की परीक्षाएं 17 से 25 फरवरी तक दो पालियों में आयोजित की जायेगी. मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन मातृभाषा और इंटर परीक्षा के पहले दिन बायोलॉजी, फिलॉसफी व इकोनॉमिक्स की परीक्षा होगी. टाइम टेबल जारी होने के साथ परीक्षा की तैयारी में जुटे परीक्षार्थियों ने तैयारी अब तेज कर दी है. इंटर परीक्षा परीक्षा तिथि प्रथम पाली दो फरवरी : बायोलॉजी (साइंस), तीन फरवरी: मैथ (साइंस व आर्ट्स) पांच फरवरी : फिजिक्स छह फरवरी : अंग्रेजी (साइंस व कॉमर्स) सात फरवरी : केमिस्ट्री नौ फरवरी : हिंदी (साइंस व कॉमर्स) 10 फरवरी : चयनित अनिवार्य भाषा विषय (सभी संकायों के लिए) साइकोलॉजी व एंटरप्रेन्योरशिप 11 फरवरी : म्यूजिक (आर्ट्स): होम साइंस (आर्ट्स), इलेक्टिव सब्जेक्ट पेपर 2 (वोकेशनल) 12 फरवरी : सोशियोलॉजी (आर्ट्स) व एकाउंटेंसी (कॉमर्स) अन्य वोकेशनल सब्जेक्ट (सभी संकायों के लिए ) 13 फरवरी : अतिरिक्त विषय (अतिरिक्त विषय ) कंप्यूटर साइंस (साइंस व कॉमर्स), योगा (आर्ट्स), फिजिक्स, केमिस्ट्री व अन्य सब्जेक्ट (वोकेशनल) दूसरा पाली दो फरवरी : फिलॉसफी (आर्ट्स) इकोनॉमिक्स (आर्ट्स व कॉमर्स) तीन फरवरी : पॉलिटिकल साइंस व फाउंडेशन कोर्स (वोकेशनल) पांच फरवरी : भूगोल (आर्ट्स) व बिजनेस स्टडी (कॉमर्स ) छह फरवरी : हिंदी (आर्ट्स व वोकेशनल ) सात फरवरी : अंग्रेजी (आर्ट्स व वोकेशनल) नौ फरवरी : हिस्ट्री, कृषि व इलेक्टिव पेपर ट्रेड पेपर-1 (वोकेशनल) नोटः इंटर परीक्षा का समयः प्रथम पाली 9:30 से 12:45 व द्वितीय पाली: दो बजे से 5:15 बजे तक —————————– मैट्रिक परीक्षा परीक्षा तिथि – प्रथम पाली 17 फरवरी : मातृभाषा (हिंदी, बंगला, उर्दू एवं मैथिली) 18 फरवरी : गणित 19 फरवरी : द्वितीय भारतीय भाषा 20 फरवरी : सामाजिक विज्ञान 21 फरवरी : विज्ञान 23 फरवरी : अंग्रेजी 24 फरवरी : ऐच्छिक विषय 25 फरवरी : व्यावसायिक ऐच्छिक विषय (प्रथम पाली ) मैट्रीक परीक्षा दूसरी पाली 17 फरवरी : मातृभाषा (हिंदी, बंगला, उर्दू एवं मैथिली) 18 फरवरी : गणित 19 फरवरी : द्वितीय भारतीय भाषा 20 फरवरी : सामाजिक विज्ञान 21 फरवरी : विज्ञान 23 फरवरी : अंग्रेजी 24 फरवरी : ऐच्छिक विषय नोट: मैट्रिक परीक्षा का समयः प्रथम पाली 9:30 से 12:45 व द्वितीय पाली: 1:45 से पांच बजे तक. वहीं, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान की परीक्षा 9:30 से 12:15 व 1:45 से 4:30 बजे तक.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

